Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab. Its high voltage match in Mohali stadium. SRH who has won all of his match in VIVO IPL 2018. SRH are unbeaten now. whereas, Punjab team has yet won two of three games. The pressure will be on KXIP as team have lost all their match against SRH at mohali. So, We will see who wins this battle.
अंक तालिका में हैदराबाद जहां तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. तो वहीं, पंजाब की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 11 में अब तक अपराजित है. अगर मोहाली में हैदराबाद के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम ने पंजाब के खिलाफ चार मैच खेले हैं. और हैरानी की बात ये है कि हर मौकों पर सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया है.